जन्म की तारीख में छुपे हैं कई राज, इस तरह मूलांक निकालकर जानें अपनी किस्मत किसी भी व्यक्ति के जीवन और व्यक्तित्व पर उनके मूलांक का काफी प्रभाव पड़ता है. मूलांक का तात्पर्य है जन्म की तिथि. VASTUANKKIT 8789364798

 

जन्म की तारीख में छुपे हैं कई राज, इस तरह मूलांक निकालकर जानें अपनी किस्मत VASTUANKKIT 8789364798

किसी भी व्यक्ति के जीवन और व्यक्तित्व पर उनके मूलांक का काफी प्रभाव पड़ता है. मूलांक का तात्पर्य है जन्म की तिथि.VASTUANKKIT 8789364798

किसी भी व्यक्ति के जीवन और व्यक्तित्व पर उनके मूलांक का काफी प्रभाव पड़ता है. मूलांक के आधार पर जहां उनके व्यतित्व का विश्लेषण किया जाता है वहीं ये भी पता लगाया जा सकता है कि उनकी रूचि किस क्षेत्र में है और उन्हें किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए. मूलांक का तात्पर्य है जन्म की तिथि. उदाहरण के तौर पर यदि आपका जन्म किसी भी माह की 4, 15 या 22 तारीख को हुआ हो तो इस तरह से मूलांक निकालेंगे. 22 का उदाहरण लें तो 2+2 4 अर्थात आपका मूलांक 4 है, ऐसा ही अन्य नंबरों का भी है. आइए जानते हैं मूलांक के अनुसार कैसा होता है लोगों का  स्वभाव. BY VASTUANKKIT 8789364798
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी ग्रह सूर्य होता है. इस कारण इन तिथि में जन्मे लोग काफी तेजवान होते हैं. उन्हें लीडरशिप का गुण कूट-कूटकर भरा होता है. ऐसे लोग चुनौतियों से खेलना पसंद करते हैं और एक कामयाब कारोबारी बन सकते हैं.


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2 तारीख को होता है वो काफी क्रिएटिव होते हैं. आर्ट्स एंड कल्चर से इन्हें काफी लगाव होता है. राजनीति के क्षेत्र में भी अगर ये भाग्य आजमाएं तो काफी अव्वल साबित होंगें. नृत्य, गाने, पेंटिंग, नाटक जैसी कलाओं में ये काफी निपुण होते हैं.


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी ग्रह ब्रहस्पति होता है. इस कारण इन तिथि में जन्मे लोग फाइनेंस के क्षेत्र में काफी अच्छा डिसीजन लेते हैं. इनका मन काफी मजबूत होता है. इस तिथि में जन्मे लोगों को बैंकिंग सेक्टर में भाग्य आजमाना चाहिए. यदि रीटेल का कारोबार करें तो इन्हें काफी सफलता मिलेगी.

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 4 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी राहू होता है. ऐसे लोग हमेशा उलटी दिशा में जाना पसंद करते हैं. इन लोगों के मन में काफी अस्थिरता होती है जिसका प्रभाव इनकी निर्णय क्षमता पर भी पड़ता है. अपने गलत फैसलों के कारण ये कई बार न केवल खुद बल्कि अपने प्रियजनों को भी परेशानी में डाल देते हैं. इन्हें एक्टिंग फील्ड में भाग्य आजमाना चाहिए. इन्हें जुए जैसी चीजों में धन-निवेश से बचना चाहिए.
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5 तारीख को होता है वो काफी कमाल के फैसले लेते हैं. ये इतने प्रभावशाली ढंग से लोगों से बातचीत करते हैं कि कोई भी इनसे आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाता. इन्हें चुनौतियों से बिलकुल डर नहीं लगता. इन लोगों को गेम्स, तकनीकी क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमाना चाहिए.

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 6 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी शुक्र होता है. ये लोग हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहते हैं. इनकी पर्सनालिटी चुम्बक की तरह आकर्षक होती है. इस तिथि में जन्मे लोगों को फिल्मों, होटल प्रबंधन, कला के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहिए.


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 7 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी केतु होता है. इनका दिमाग काफी तेज होता है और हर समय कुछ नया और रचनात्मक सोचता रहता है. इनके दिमाग को विचारों की खदान कहा जा सकता है. इसलिए इन्हें ऐसे फील्ड में अपना भाग्य आजमाना चाहिए जिसमें दिमागी मशक्कत करनी पड़े जैसे कि थिंक टैंक की जॉब.


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 8 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी शनि होता है. ये लोग काफी सरल स्वभाव के और स्पष्ट वक्ता होते हैं. इन्हें अपनी मेहनत पर काफी भरोसा होता है. इन्हें पॉलिटिकल, भू-संपत्ति मामलों में अपना भाग्य आजमाना चाहिए.


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9 तारीख को होता है उनकी कुंडली का स्वामी मंगल होता है. ये लोग काफी सरल स्वभाव के और स्पष्ट वक्ता होते हैं. इन्हें अपनी मेहनत पर काफी भरोसा होता है. इन्हें पॉलिटिकल, भू-संपत्ति मामलों में अपना भाग्य आजमाना चाहिए. इसके अलावा ये रक्षा क्षेत्र, कारोबार या दवाइयों के फील्ड में भी हाथ आजमा सकते हैं. VASTUANKKIT 8789364798


Comments

Popular posts from this blog

MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789

Septic Tank Vastu (It’s Correct Location & Ill-Effects of Incorrectly Located One) VASTU ANKKIT 8789364798

शनिदेव और रोजगार ,वास्तु अंकित 8789364798