मंगलवार के उपाय vastu ankit 8789364798 : केवल इस एक काम को करने से दूर हो सकती है पैसों की समस्या !
हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार के दिन को खासतौर से हनुमान जी का दिन माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा आराधना करने से
व्यक्ति विद्या, बुद्धि और बल के साथ ही धन की प्राप्ति भी कर सकता है। इसके साथ ही
जीवन में आने वाले संकटों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आजकल के आधुनिक युग में
पैसा हर व्यक्ति के जीवन यापन के लिए बेहद आवश्यक है। ईश्वर के बनाये इस संसार में
सभी व्यक्ति एक समान नहीं हैं, किसी के पास बेशुमार धन है तो किसी के लिए एक वक़्त
के खाने का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको मंगलवार के दिन किये
जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आज़माकर आप अपनी आर्थिक
स्थिति को मजबूत बना सकते हैं। सभी नवग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है मंगल
आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी नवग्रहों में मंगल ग्रह को सबसे
ज्यादा क्रूर ग्रह माना जाता है। जीवन पर इस ग्रह की बुरी दृष्टि पड़ने से व्यक्ति
विभिन्न समस्याओं से ग्रसित हो सकता है। धार्मिक दृष्टिकोण से मंगल ग्रह के स्वामी
देवता हनुमान जी को माना जाता है। इसलिए इस दिन खासतौर से हनुमान जी को प्रसन्न कर
आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि एक बार हनुमान जी को
प्रसन्न कर आप जीवन में आने वाली तमाम मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं फिर चाहे वो
धन से जुड़ी समस्या ही क्यों ना हो। कलयुग में एकमात्र हनुमान जी ही हैं जिन्हें
जीवित देवता के रूप में पूजा जाता है। मंगलवार को इन उपायों को करने से हो सकती है
धन प्राप्ति धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान
मंदिर जरूर जाएँ और विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की मूर्ती से
थोड़ा सिन्दूर लेकर उसे सीता माता को चढ़ाने से भी धन से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिल
सकती है। आर्थिक मुसीबत से उभरने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन कम से कम सौ बार
हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। धन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए मंगलवार
के दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ मिल सकता है।
इस दिन पवित्र मन से सुंदरकांड का पाठ करने से भी आपको धन से जुड़ी समस्याओं से
निजात मिल सकता है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करते समय एक
दीया जरूर जलाएं। कर्जों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को काले
चने और गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं। कम से कम 21 मंगलवार तक बजरंग बाण का पाठ करें, इसके
फलस्वरूप व्यापार में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इस प्रकार से आप भी
मंगलवार के दिन इन उपायों को आज़माकर धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
VASTU ANKIT 8789364798
MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789
MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing by vastuankkit 8789364789 Just like medical science, starts with accurate diagnosis of the problem. Elemental strip technique is one of the 16 techniques used to remove vastu faults in a building. This technique involves use of colour strips to correct the elemental imbalance in a space. In order to balance the affected zone, colour strips (3- 4 wide) are pasted on the floor or on the skirting along the floor. This technique involves use of colour strips to correct the elemental imbalance in a space. In order to balance the affected zone, colour strips (3- 4 wide) are pasted on the floor or on the skirting along the floor. To decide which colour needs to be added or removed, we have to first find out the cause of imbalance in the troubled zone. Only with this systematic process, we can establish the balanced state and reap the benefits associated with that zone. The purpose of this elemental ...
Comments
Post a Comment