जानिए वास्तु अनुसार कहाँ हो मकान में सीढियाँ वास्तु अंकित वास्तु


Vastu ankit 8789364798



वास्तु अंकित 
वास्तु में घर के हर हिस्से के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन करने से घर में खुशियां और समृद्धि आती है। वास्तु में घर की सीढ़ियों के लिए कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन जरूर करना चाहिए। वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण की ओर अथवा पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर करवाना चाहिए। जो लोग पूर्व दिशा की ओर से सीढ़ी बनवा रहे हों उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सीढ़ी पूर्व दिशा की दीवार से लगी हुई नहीं हो। 

सीढ़ी के लिए नैऋत्य यानी दक्षिण पश्चिम दिशा उत्तम होती है। इस दिशा में सीढ़ी होने पर घर प्रगति ओर अग्रसर रहता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में सीढ़ियों का निर्माण नहीं करना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य की हानि, नौकरी एवं व्यवसाय में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में सीढ़ी का होना अवनति का प्रतीक माना गया है। दक्षिण पूर्व में सीढ़ियों का होना भी वास्तु के अनुसार नुकसानदेय होता है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव बना रहता है।
 
जो लोग खुद ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और किरायेदारों को ऊपरी मंजिल पर रखते हैं उन्हें मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियों का निर्माण नहीं करना चाहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार इससे किरायेदार दिनोंदिन उन्नति करते और मालिक की परेशानी बढ़ती रहती है।
 
सीढ़ियों के वास्तुदोष को दूर करने के उपाय
1.सीढ़ियों के आरंभ और अंत में द्वार बनवाएं।
2.सीढ़ी के नीचे जूते-चप्पल एवं घर का बेकार सामान नहीं रखें।
3.मिट्टी के बर्तन में बरसात का जल भरकर उसे मिट्टी के ढक्कन से ढंक दें। इसे सीढ़ी के नीचे मिट्टी में दबा दें।

जानिए वास्तु अनुसार कहाँ हो मकान में सीढियाँ वास्तु अंकित 

यदि किसी भी भवन में वास्तुदोष हो तो मनुष्य को अपने भाग्य का आधा ही फल मिलता है. अवसाद और मानसिक तनाव बढ़ जाता है तथा आत्मविश्वास में कमी हो जाती है. वास्तुविद  वास्तु अंकित  बताते हैं कि वास्तु के अनुसार मकान में सीढ़ी या सोपान पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए. यह अत्यंत शुभ होता है.

सीढ़ियों के लिए सर्वोत्तम दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम है. अगर सीढ़ियां सही स्थान पर बनी हों तो जीवन के बहुत से उतार-चढ़ाव व कठिनाइयों से बचा जा सकता है. वास्तु अंकित  जी ने बताया कि सीढ़ियां कई प्रकार की होती हैं- लकड़ी की, लोहे की, पत्थर की. आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में सीढ़ियों ने भी आधुनिक रूप ले लिया है. दिशा के साथ-साथ सीढ़ियों की साज-सज्जा पर भी ध्यान देना चाहिए. सीढ़ियों की साज-सज्जा इस प्रकार की हो कि व्यक्ति को पता ही न चले कि वह कब पहली सीढ़ी से चढ़कर ऊपर पहुंच गया.

 वास्तु अंकित जी के अनुसार अगर सीढ़ियाँ मकान के पार्श्व में दक्षिणी व पश्चिमी भाग की दाईं ओर हो, तो उत्तम हैं. अगर आप मकान में घुमावदार सीढ़ियाँ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि सीढ़ियों का घुमाव सदैव पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व की ओर रखें. चढ़ते समय सीढ़ियाँ हमेशा बाएँ से दाईं ओर मुड़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें-वास्तु अनुसार दिशा और उनके शुभ-अशुभ परिणाम वास्तु अंकित 8789364798

भवन का निर्माण वास्तु के अनुरूप होने पर मभनुष्य को कामयाबी मिलती है. वास्तु के अनुकूल भवन में ‘ची’ ऊर्जा प्रवाहित होकर वैभव और सुकून प्रदान करती है. भवन निर्माण में सीढ़ियों का विशेष महत्व है. भवन की सीढ़ियाँ ‘ची’ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में सहायक होती हैं. अतः सीढ़ियों की दिशा, बनावट व संख्या को ध्यान में रखकर ‘ची’ ऊर्जा में वृद्धि की जा सकती है.

सीढ़ियों को अगर सही दिशा में न बनाया गया हो, तो यह एक गंभीर वास्तुदोष माना जाता है. इस दोष के कारण मनुष्य को अनावश्यक आर्थिक व निजी जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसका उचित उपाय तो सीढ़ियों का सही दिशा में स्थित होना ही है, किंतु यदि सीढ़ियां गलत दिशा में बनी हों और उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करना संभव न हो तो बिना तोड़-फोड़ के भी इस वास्तु दोष का निवारण किया जा सकता है.

   वास्तु अंकित जी ने बताया कि किसी भी भवन/ मकान में सीढ़ी या सोपान पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए. यह अत्यंत शुभ होता है.

  • सीढ़ियाँ हमेशा उत्तर से दक्षिण की ओर ऊँचाई में जाने वाली होनी चाहिए.
  • यदि भवन में पूर्व से पश्चिम की तरफ चढ़ने वाली सीढ़ियाँ हों तो भवन मालिक को लोकप्रियता और यश की प्राप्ति होती है.
  • सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या (3,5,7,9,11,13) में हों.
  • सुविधाजनक, सुंदर व मजबूत सीढ़ियां अच्छे वास्तु की परिचायक हैं.
  • सीढ़ियों के टूटे किनारे वास्तु-दोष उत्पन्न करते हैं.अत: इनकी मरम्मत समय रहते करवा लेनी चाहिए.
  • घुमावदार सीढ़ियां अच्छी नहीं होती.
  • यदि भवन में उत्तर से दक्षिण की तरफ चढ़ने वाली सीढ़ियाँ हों तो भवन मालिक को धन की प्राप्ति होती है.
  • दक्षिण दीवार के सहारे सीढ़ियाँ धनदायक होती हैं.
  • सीढ़ियाँ प्रकाशमान और चौड़ी होनी चाहिए.सीढ़ियों की विषम संख्या शुभ मानी जाती है. सामान्यतः एक मंजिल पर सत्रह सीढ़ियाँ शुभ मानी जाती हैं.
  • घुमावदार सीढ़ियाँ श्रेष्ठ मानी जाती हैं.सीढ़ियों का घुमाव क्लॉकवाइज होना चाहिए.
  • यदि सीढ़ियाँ सीधी हों तो दाहिनी ओर ऊपर जाना चाहिए.
  • भूलकर भी भवन के मध्य भाग में सीढ़ी न बनाएँ अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है.
  • वास्तु के अनुसार मकान में सीढ़ी या सोपान पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए.यह अत्यंत शुभ होता है.
  • अगर सीढ़ियाँ मकान के पार्श्व में दक्षिणी व पश्चिमी भाग की दाईं ओर हो, तो उत्तम हैं.अगर आप मकान में घुमावदार सीढ़ियाँ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि सीढ़ियों का घुमाव सदैव पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व की ओर रखें.
  • चढ़ते समय सीढ़ियाँ हमेशा बाएँ से दाईं ओर मुड़नी चाहिए.
  • पूर्व दिशा में सीढ़ियाँ हों, तो हृदय रोग बनाती हैं.
  • पूर्व दिशा में सीढ़ियाँ हों, तो हृदय रोग बनाती हैं.
  • यदि सीढ़ियाँ चक्राकार सर्पिल हों, तो ‘ची’ ऊर्जा, ऊपर की ओर प्रवाहित नहीं हो पातीं, जिससेभवन मालिक को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • ईशान कोण में बनी सीढ़ी पुत्र संतान के विकास में बाधक होती है.
  • मुख्य दरवाजे के सामने बनी सीढ़ी आर्थिक अवसरों को समाप्त कर देती है.
  • सीढ़ियों के नीचे किसी भी तरह का निर्माण जैसे पूजाघर, मूत्रालय आदि का निर्माण नहीं करना चाहिए.सीढ़ियों के नीचे रसोई घर, पूजा घर, स्नान घर आदि न बनवाएं. हां, वहां स्टोर रूम बनाया जा सकता है.
  • घर के केन्द्र में (ब्रह्मस्थान में) सीढ़ियां होने से घर के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
  • भवन बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि मुख्य दरवाजे पर खड़े व्यक्ति को घर की सीढ़ियाँ दिखाई नहीं देना चाहिए.
  • ध्यान रखें, सीढ़ियों की ऊंचाई व चौड़ाई इस आकार में हो कि बच्चा व बूढ़ा आसानी से बिना थके चढ़ सके.सीढ़ियों की ऊंचाई सात इंच तथा चौड़ाई दस इंच से एक फुट तक हो सकती है.
  • वास्तु अंकित 8789364798

Comments

Popular posts from this blog

MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789

Septic Tank Vastu (It’s Correct Location & Ill-Effects of Incorrectly Located One) VASTU ANKKIT 8789364798

शनिदेव और रोजगार ,वास्तु अंकित 8789364798