ग्रह धातु और रोग vastuankit 8789364798

 श्री हरि जय सिया राम,  vastuankit 8789364798


ग्रह धातु और रोग ,

                          वैदिक ज्योतिष में ग्रह धातु और रोग की बात करे तो हमे अगर इन चीजो की सही जानकारी हो तो हम कुंडली से रोग का निर्णय सही सही लगा सकते हैं तो आज  ग्रहो की धातु और रोग की बात करते हैं 

सूर्य = अग्नि का रूप हैं तो अग्नि सम्बदि रोग देता हैं और कारक पुरुष में सिंह राशि पेट की कारक हैं तो सिंह का स्वामी सूर्य हैं तो पेट के रोग , सूर्य की धातु पित प्रधान हैं तो पित्त के रोग देगा जैसे , पेट में जलन , पाँचन विकृति , यकृत विकार आदि , 

चन्द्रमा = चन्द्रमा जलीय ग्रह हैं और यह कफ और वात का प्रतिनिधि त्वब करता हैं तो यह रोग देगा तो जलीय ही होंगे , जलोदर, फेफड़ो में जल होना, मष्तिक के रोग, कर्क राशि कारक पुरुष के छाती की कारक हैं तो छाती के रोग , कफ , खासी, दमा, आदि रोग देगा , 

मंगल = मंगल भी अग्नि का प्रतिनिधि करता हैं और साथ साथ शस्त्र का भी , तो यह रोग देगा तो , हथियार से चोट , ज्वर , कटना, फटना, जलना, यह रक्त का भी प्रतिनिधि करता हैं तो रक्त विकार , भी देगा इसकी धातु भी पित हैं 

बुध = बुध की बात करे तो , इसको  ज्वर का प्रतिनिधि माना गया हैं इसकी धातु भी त्रिदोष ( कफ , वात , पित ) हैं किसी सक्रमण के कारण जो रोग हो , मष्तिक ज्वर , डेंगू, बुध की राशि  मिथुन और कन्या कमर और वाजु कंधों की कारक हैं तो यह यहाँ भी रोग देता हैं 

गुरु =गुरु ग्रह की धातु कफ हैं यह गैसीय ग्रह हैं तो गैस आदि की दिक्कत और इसकी राशि धनु और मीन पैर जघा और पैर की कारक हैं तो यह यहाँ इन अंगों में दिक्कत देता हैं इसका सम्बंद चर्वी से हैं तो यह चर्वी आदि के रोग देता हैं मोटापा आदि रोग इसी के हैं 

शुक्र =शुक्र की धातु भी कफ हैं और इसकी राशि वृष और तुला मुख और मूत्राशय आदि के रोग देता हैं यह जलाभाव का घोतक हैं रोग शरीर में पानी कमी पैदा कर दे वो रोग होंगे , साथ साथ गुप्त रोग , वीर्य रोग , प्रेमह, एड्स आदि रोग यह देता हैं 

शनि = शनि तो कमी का ग्रह हैं ही , और वात प्रकृति का हैं तो यह रोग का प्रतिनिधि होगा तो , भूख की कमी , अभाव, कुपोषण, अत्यंत दिन जीवन स्तर के रोग , कमजोरी , खून की कमी , अंधापन, भेगापन, पोलियो, गठिया, वातरोग आदि यही देगा , 

राहु और केतु की बात करे तो राहु के रोग शनि के समान और केतु के मंगल के समान यह ग्रह जिस भाव को देखते हैं उसको रोगी बनाते हैं जानकारी अच्छी लगे तो पेज लाइक करे राम राम वास्तु aankit anand 8789364798

Comments

Popular posts from this blog

MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789

Septic Tank Vastu (It’s Correct Location & Ill-Effects of Incorrectly Located One) VASTU ANKKIT 8789364798

शनिदेव और रोजगार ,वास्तु अंकित 8789364798