नवरात्रि 2020: घर आने वाली हैं मां दुर्गा, जानिए तिथि और दिन के अनुसार पूजा चार्ट VASTUANKKIT 8789364798
अब वो वक्त आ गया है जब घर से लेकर मंदिरों और कई शहरों के पांडालों में मां दुर्गा के जयकारे गूंजेगे. कोविड-19 के बीच का समय भक्ति की स्वर लहरियों से सराबोर हो जाएगा. इस साल 17 अक्टूबर से शरदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है.
वो वक्त आ गया है जब घर से लेकर मंदिरों और शहर के पांडालों में मां दुर्गा के जयकारे गूंजेगे. कोविड-19 के बीच का समय भक्ति की स्वर लहरियों से सराबोर हो जाएगा. इस साल 17 अक्टूबर से शरदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. शरदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. विजयादशमी का त्यौहार 25 और 26 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.
दुनियाभर में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला 5 दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव बंगालियों का प्रमुख त्योहार है. इस साल यह 22 से 26 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. नवरात्र के दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हर एक दिन देवी (Durga Puja 2020) के एक अलग रूप की उपासना करने से भक्त को अलग-अलग रूपों से आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिलता है. यहां हम आपको नवरात्रि के हर दिन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. VASTUANKKIT 8789364798
यहां देखें नवरात्रि और दुर्गा पूजा त्योहारों का कैलेंडर- शरद नवरात्रि 2020
17 अक्टूबर, पहला दिन- प्रतिपदा, घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
18 अक्टूबर, दूसरा दिन- द्वितीय, चंद्र दर्शन, ब्रह्मचारिणी पूजा
19 अकटूबर, तीसरा दिन - तृतीया, सिन्दूर तृतीया, चन्द्रघंटा पूजा
20 अक्टूबर, चौथा दिन 4 - चतुर्थी, कुष्मांडा पूजा, विनायक चतुर्थी, उपंग ललिता व्रत
21 अक्टूबर, दिन 5वां - पंचमी, स्कंदमाता पूजा, सरस्वती अवाहन
22 अक्टूबर, दिन 6वां - षष्ठी, कात्यायनी पूजा, सरस्वती पूजा
23 अक्टूबर, दिन 7वां - सप्तमी, कालरात्रि पूजा
24 अक्टूबर, दिन 8 - अष्टमी, दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा, संधि पूजा, महा नवमी
25 अक्टूबर, दिन 9 - नवमी, आयुध पूजा, नवमी होमा, नवरात्रि परना, विजयादशमी
26 अक्टूबर, दिन 10 - दशमी, दुर्गा विसर्जन
Comments
Post a Comment