श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा) vastuankit 8789364798

vastuankit 8789364798

हनुमान को हिन्दु धर्म में विघ्नहर्ता और संकठमोचक बताया गया है. श्री राम भक्त हनुमान की महिमा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रचलित है. यूं तो हनुमान जी का नाम लेने भर से डर और भय का निवारण हो जाता है लेकिन फिर भी अति संकठ आने पर “हनुमान चालिसा” सबसे प्रभावशाली मंत्र माना जाता है.vastuankit 8789364798


आस्था के इस भगवान को पवनपुत्र और राम भक्त जैसे नामों से भी जाना जाता है. हनुमान चालिसा के अतिरिक्त भगवान हनुमान की अराधना करने के लिए हनुमान बाण और हनुमान जी की आरती भी हैं. लेकिन एक मंत्र ऐसा भी है जो डर और भय को मात्र एक माला के जाप मॆं ही छूमंतर कर देता है. “हनुमान जंजीरा” नामक यह मंत्र आसान और बेहद कारगर है.


इस मंत्र की प्रतिदिन एक माला जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है। हनुमान मंदिर में जाकर साधक अगरबत्ती जलाएँ। इक्कीसवें दिन उसी मंदिर में एक नारियल व लाल कपड़े की एक ध्वजा चढ़ाएँ। जप के बीच होने वाले अलौकिक चमत्कारों का अनुभव करके घबराना नहीं चाहिए। यह मंत्र भूत-प्रेत, डाकिनी-शाकिनी, नजर, टपकार व शरीर की रक्षा के लिए अत्यंत सफल है।

vastuankit 8789364798
श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा)

ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,

हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,

अंजनी‍ का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ

नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान

हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा

डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला

आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे

ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड


उपद्रव शांत करने का मंत्र
उपद्रव शांत करने के लिए चक्रेश्वरी देवी की आराधना करें। नीचे दिए गए मंत्र का 21 दिन तक 10 माला प्रतिदिन फेरें। 21 दिन के बाद प्रतिदिन एक माला फेरें। यह मंत्र अत्यंत लाभप्रद है। इसके करने से किसी भी प्रकार का उपद्रव होगा, वह शां‍त हो जाएगा।

ॐ ह्रीं श्रीं चक्रेश्वरी, चक्रवारुणी,
चक्रधारिणी, चक्रवे गेन मम उपद्रवं
हन-हन शांति कुरु-कुरु स्वाहा।

 

Comments

Popular posts from this blog

MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789

क्यों लगाते है छप्पन भोग? vastuankit 8789364798