कभी न करे इन सात वास्तु का दान vastu ankkit mobile no 8789364798

 किसी भी धर्म में दान करने का अत्यधिक महत्व है। दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं माना गया है। दान देने की परंपरा अभी से नहीं बल्कि पौराणिक काल से चली आ रही है।  ऐसा माना जाता है कि दान करने से न केवल मन शांत रहता है बल्कि हमारे कई दोष भी समाप्त जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनका दान करना आपके लिए अशुभ हो सकता है और इसी वजह से हम पुण्य कमाने की जगह अपना नुकसान करा बैठते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिषविद्या में ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिनका दान करने से हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है ताकि आप अगली बार दान करते समय इनका ध्यान रखें।

1/7बिजनस में होगा नुकसान

ज्योतिषविद्या के अनुसार, प्लास्टिक की वस्तुओं का दान करना शुभ नहीं होता है। ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक से बनी वस्तुओ का दान करने को घर की तरक्की में रुकावट आने की आशंका रहती है और प्लास्टिक का दान करने से बिजनस में गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

2/7लक्ष्मी माता हो जाती हैं क्रोधित

झाड़ू हर दिन काम आने वाली वस्तु है लेकिन ज्योतिषशास्त्र में इसका दान करना नुकसानदायक बताया गया है। माना जाता है कि झाड़ू दान में देने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैं, साथ ही बिजनस में भी नुकसान होता है और बचत कम होने लगती है, इसलिए झाड़ू भी दान में नहीं देना चाहिए।


3/7सुख-शांति में आती है कमी

कभी-कभी हम दानस्वरूप स्टील के बर्तन भी दे देते हैं। हालांकि ज्योतिषविद्या के हिसाब से स्टील के बर्तन का दान करना हमारे घर के लिए अशुभ हो सकता है। माना जाता है कि स्टील के बर्तन दान करने से घर-परिवार की सुख-शांति भंग हो जाती है और लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं, इसलिए स्टील के बर्तन दान देने से बचना चाहिए।

4/7शनिदेव हो जाते हैं नाराज


वैसे तो तेल का दान करना शुभ माना गया है, लेकिन कुछ लोग खराब या उपयोग किया गया तेल दान में दे देते हैं। यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। ज्योतिषशास्त्र की मानें तो शनि ग्रह की शांति के लिए तेल का दान करना चाहिए परंतु पहले इस्तेमाल किया हुआ तेल या खराब तेल दान में देंगे तो शनिदेव प्रसन्न होने के बजाय नाराज हो जाएंगे और आपको विपरीत परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही इससे घर में क्लेश बढ़ता है और कोई विपत्ति आने की आशंका रहती है।

5/7झेलनी पड़ सकती है आर्थिक परेशानी

अक्सर हम अपने पुराने कपड़े जरूरतमंदों को दे देते हैं लेकिन ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक अपने पुराने कपड़े किसी जरूरतमंद को दे तो सकते हैं परंतु उन कपड़ों को दानस्वरूप नहीं देना चाहिए और ना ही कभी किसी पंडित को पुराने कपड़े दान में देने चाहिए। पहने हुए कपड़े दानस्वरूप देना अशुभ होता है। इससे लक्ष्मीजी आपसे नाराज हो सकती हैं और आपको पैसों की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।


/7संबंधों में आ सकती है दरार

नुकीली वस्तुएं जैसी चाकू, कैंची तथा तलवार आदि भी कभी दान में नहीं देना चाहिए, ज्योतिषविद्या में ऐसा करना नुकसानदायक बताया गया है। माना जाता है कि नुकीली वस्तुओं का दान करने से परिवार की सुख-शांति भंग होती है इसके अलावा घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ने के साथ और रिश्ते खराब होने की भी आशंका रहती है।

7/7परिवार के लोग होंगे बीमार


कहा जाता है कि भूखे को भोजन कराने से बड़ा कोई दान नहीं है। भोजन दान करने से पुण्य मिलता है परन्तु ख्याल रखें कि कभी भी किसी को बासी खाना दान में ना दें। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा करना हमारे परिवार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बासी खाना खिलाने से परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं साथ ही किसी विवाद और कोर्ट-कचहरी में पैसा खर्च होने की नौबत भी आ सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

MahaVastu Green Tape - Vastu Remedy Entrance, Toilet Correction and Zone Balancing vastuankkit 8789364789

Septic Tank Vastu (It’s Correct Location & Ill-Effects of Incorrectly Located One) VASTU ANKKIT 8789364798

शनिदेव और रोजगार ,वास्तु अंकित 8789364798