आखिर क्यों नुकसानदायक है "पूर्व दक्षिण पूर्व" दिशा (वास्तु अंकित 8789364798)
Vastu Tips : आखिर क्यों नुकसानदायक है "पूर्व दक्षिण पूर्व" दिशा (वास्तु अंकित 8789364798) पूर्व दक्षिण पूर्व (ESE - East of South East ) यानी मंथन जोन (Churning) पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा के मध्य में पड़ता है। यहां बैठने या कार्य करने से चिंता, बेताबी या व्यग्रता बढ़ती है। जहां एक तरफ यहां पर नाम, विश्वसनीयता और सच का साथ मिलता है, वहीं इसके बिलकुल विपरीत झूठ और ईर्ष्या के गुण भी विकसित हो जाते हैं। किसी व्यक्ति की भोग विलास की प्रवृति भी यहां द्वार होने से पर बढ़ जाती है। निर्णय लेने की क्षमता का ह्रास होता है। विदित हो कि दिशाएं हमेशा घर या दफ्तर/ भवन के केंद्र से देखी जाती है। इस दिशा जोन में अगर प्लाट बढ़ा हुआ हो या कटा हुआ हो तो बहुत व्यक्तिगत और आर्थिक हानि होने की सम्भावना रहती है। इसकी वजह से व्यक्ति ज़्यादा भावुक हो जाता है और ऐसी दशा में सही निर्णय लेने की क्षमता का ह्रास भी होता है। इस दिशा जोन में बने कमरों में दंपत्तियों को कतई नहीं सोना चाहिए वरना हर समय उनमें मतभेद होते रहेंगे तथा वाद-विवाद रहेंगे। इस दिशा जोन का रंग हरा होता है तथा तत्त्व वायु। द्वार पूर्व 6 तथ...